उप्र बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा प्रारंभ, जानें लखनऊ में क्या है व्यवस्था
लखनऊ। उप्र बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज गुरूवार से प्रारंभ हो चुकी है। सुबह 6:30 बजे से ही विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुंच गए और अपने रोल नंबर के अनुसार परीक्षा कक्ष की तलाश की। सुबह 7:00 बजे से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश देना शुरू कर दिया गया।
लखनऊ में परीक्षा से जुड़े आंकड़ों पर एक नजर
कुल परीक्षा केंद्र- 127
कुल केंद्र व्यवस्थापक- 127
बाह्य केंद्र व्यवस्थापक- 127
परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की संख्या-126
सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या– 20
सचल दल- 6
परीक्षा में लगाए गए कक्ष निरीक्षकों की संख्या- 5000
हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या- 47075
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या- 42331
कुल परिक्षार्थियों की संख्या- 89406
कड़े पहरे में रखे गए हैं प्रश्नपत्र
परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र के स्ट्रांग रूम के डबल लाक में रखे प्रश्नपत्र को निकालने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
प्रश्नपत्र के सील्ड बंडल को केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य), बाह्य केंद्र व्यवस्थापक (राजकीय/ एडेड विद्यालय के लगाए गए प्रधानाचार्य) और स्टैटिक मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी) की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। इनकी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्र का बंडल खोलकर विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने कहा नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए मजबूत इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा कक्ष में केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य किसी को भी मोबाइल अथवा इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं।
इस विषय की है परीक्षा
हाईस्कूल:
हिंदी: (प्रारंभिक हिंदी) समय: सुबह 8 से 11.15
इंटरमीडिएट:
सैन्य विज्ञान समय: सुबह 8 से 11.15
हिंदी (सामान्य हिंदी) समय: दोपहर 2 से 5.15