
पहली को जलाकर मारा, दूसरी को घर से निकाला….अब की तीसरी शादी; पीड़ित पत्नी का दर्द
Uttar Pradesh News: यूपी के गाजीपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाएं है कि पहली पत्नी को देहज के लिए जला दिया, अब मुझे भी घर से बहार निकाल कर तीसरी शादी कर ली.
Uttar Pradesh News: पत्नी ने कहा कि पति अपने घर वालों के साथ मिलकर दहेज के लिए अपनी पहली पत्नी को जला दिया. अब उसको भी दहेज के लिए बेटे के साथ घर से निकाल दिया. उसके पति ने तीसरी शादी कर ली है. पीड़ित महिला ने पति और उसके परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है.
महिला ने कहा कि उसके पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर दहेज के लिए अपनी पहली पत्नी को जला दिया और अब उसको हेज के लिए 7 साल के बेटे के साथ घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं पति ने तीसरी शादी कर ली है. ये पूरा मामला जिले के सादात थाना क्षेत्र के बसही गांव का है.
यहां की विवाहिता ने अपने पति सहित परिवार के सात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है. उसका आरोप है कि साल 2013 में उसकी शादी हुई थी और मौजूदा समय में उसका सात साल का बेटा भी है, लेकिन शादी के तीन-चार साल बाद ही उस पर उसका पति और ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बनाने लगे. दहेज नहीं दिए जाने पर उन्होंने उसको बेटे सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिर उसके पति ने तीसरी शादी भी कर ली. अब जब वो पति के ज्यादात में अपने और अपने बेटे के लिए हिस्सा मांग रही है, तो उसे मारा पीटा और जलील किया जा रहा है.
पति और ससुराल वालों पर बड़ा आरोप:
पीड़िता के अनुसार, शादी में माता-पिता ने नगदी सहित अन्य जरूरी सामान दिए थे. इसके बाद विदा होकर वो अपने ससुराल गई थी. इन 12 सालों के दौरान में दोनों का एक बेटा भी पैदा हुआ, जिसकी उम्र 7 साल है, लेकिन शादी के तीन से चार साल के बाद ही पति सहित परिवार के सभी सदस्य दहेज के लिए उसको ताना मारने लगे कि तुम्हारे माता-पिता ने दहेज में काफी कम समान और नगदी दी है. पति ने कहा कि दहेज की व्यवस्था करो अन्यथा मैं तीसरी शादी कर लूंगा.
पीड़िता का दर्द किसी ने ना सुना
इस दौरान पीड़िता पति से गुहार लगाती रही कि अगर आपने शादी कर ली तो मैं इस बेटे को लेकर कहां जाऊंगी, लेकिन पति संजय का का मन नहीं पसीजा और उसने दूसरी शादी कर ली. पीड़िता की माने तो उसके पति की पहली पत्नी को जलाकर मार डाला गया था. दूसरी वो खुद जिसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. अब उसके पति ने तीसरी शादी कर ली. उसके बाद से ही उसे घर से निकाल दिया गया.
पीड़िता वह दर-दर भटक रही
अब पीड़िता वह दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर है और किसी तरह अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है. बीते 4 मई को पीड़िता अपने बेटे के साथ ससुराल पहुंची और अपने हक हिस्से की मांग करने लगी, ताकि वह अपने बच्चों का उचित परवरिश कर सके. तब परिवार के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसने अपना इलाज कराया. इलाज करने के बाद वह सादात थाने पहुंची.
थाने में उसने अपने पति सहित परिवार के 7 सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट और अन्य कई तरह के आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला यूपी के गाजीपुर जिले के सादत क्षेत्र का बताया जा रहा है.