यूपी में सुबह 11 तक 27.12% मतदान, कन्नौज में सबसे अधिक हुई वोटिंग

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

1.19 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर आज यानी 13 मई को होने वाले मतदान में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस के 1.19 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पीएसी की 44 और सीएपीएफ की 239 कंपनियां लगाई गई हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, “13 सीटों पर होने वाले मतदान में 8209 निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। 65,500 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। होमगार्ड के 45976 जवान, 10788 ग्राम चौकीदार व 915 पीआरडी के जवानों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। खीरी और बहराइच की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 नाके, इटावा की सीमा पर पांच और 13 जिलों में 340 नाकों के अलावा प्रदेश में 2192 नाके लगाए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की 525 टीमें, एसएसटी की 465 व क्यूआरटी की 51 टीमों को लगातार निगरानी के लिए तैनात किया गया है।”

यूपी में 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान (Live Update Phase 4 Election)

अकबरपुर लोकसभा सीट पर 12.16 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 7.06 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 11.85 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 14.23 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 7.84 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 12.21 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 13.96 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 13.15 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 14.04 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 12.92 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 5.94 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 13.17 फीसदी मतदान

यूपी में ११ बजे तक 27.12 फीसदी मतदान (Live Update Phase 4 Election)

अकबरपुर लोकसभा सीट पर 25.60 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 24.68 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 27.09 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 21.36 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 29.20 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 29.79 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 27.88 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 28.63 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 27.03 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 25.05 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 29.29 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 27.12 फीसदी मतदान

Back to top button