UP News: पेंशन-सम्मान निधि के नाम पर लोगों से ठगी, अंगूठा लगवाकर खातों से उड़ाई रकम

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, हर दिन साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन दिनों साइबर क्राइम का शिकार होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है. बदायूं जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।लैपटॉप लेकर पहुंचे ठग ने तीन लोगों से अंगूठा लगवाकर उनके खाते से 10,500 रुपये निकाल लिए।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

जालसाज ठगी करने के लिए अब गांव तक पहुंच रहे हैं। बदायूं जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शेखूपुरा गांव में सोमवार को लैपटॉप लेकर पहुंचे जालसाज ने पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर ली। बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में लैपटॉप लेकर पहुंचे ठग ने तीन लोगों से अंगूठा लगवाकर उनके खाते से 10,500 रुपये निकाल लिए। उसने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों का शौचालय, पेंशन, सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। वह अपना आधार कार्ड लेकर आ आएं और अपना ऑनलाइन आवेदन करवा लें। ग्रामीण उसकी बातों में आ गए और उसके बताए अनुसार अंगूठा लगा दिया। बाद में पता चला कि उनके खाते ही खाली हो गए। अब उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताई आपबीती
शेखूपुरा गांव निवासी ग्रामीणों के अनुसार सोमवार दोपहर एक युवक बाइक लेकर उनके गांव में पहुंचा। वह बताने लगा कि जिन लोगों का शौचालय नहीं बना है। पेंशन नहीं आ रही है, सम्मान निधि नहीं मिल रही है और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। वे लोग अपना आधार कार्ड लेकर आ जाएं और अपना ऑनलाइन आवेदन करवा लें। यह सुनकर ग्रामीण कुछ खुश हुए। उन्हें लगा कि शायद यह व्यक्ति सरकार की तरफ से आया है। आज ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे उन्होंने युवक को एक कुर्सी मेज जाकर डाल दी। सके बाद युवक मेज पर अपना लैपटॉप खोलकर बैठा गया और वहीं उसने फिंगर स्कैनर लगा लिया।

इस दौरान पीड़ित राजाराम ने बताया कि उन्हें शौचालय के रुपये नहीं मिले हैं। युवक ने उनसे आधार कार्ड मंगा लिया और यह कहकर अंगूठा लगवा लिया कि अब उनका शौचालय के लिए आवेदन हो गया है। इसी तरह युवक ने शौचालय के नाम कुसुम पत्नी पन्नालाल और सुमन पत्नी सत्यपाल का भी अंगूठा लगवा लिया।

वह और लोगों को भी बुलाता रहा लेकिन कोई और व्यक्ति अंगूठा लगाने नहीं आया। इसके बाद युवक दूसरे मोहल्ले की तरफ चला गया। उसके बाद राजाराम के मोबाइल पर 6000, कुसुम के मोबाइल पर 500 और सुमन के मोबाइल पर 4000 रुपये निकलने का मैसेज आया। तीनों लोगों के खाते में इतने ही रुपये पड़े थे। उनकी सूचना पर गांव के कुछ लोग युवक को ढूंढते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। कुछ लोगों ने बताया कि वह उसी समय गांव से चला गया था।

ऐसे बनाया ठगी का शिकार
इस डिजिटल इंडिया के दौर में अधिकतर लोगों के खाते आधार कार्ड से अटैच हैं। अब तो यह सुविधा हो गई है कि ग्रामीण किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना अंगूठा लगाकर रुपये निकाल सकते हैं। उस बाइक सवार युवक ने इसी का फायदा उठाया और अंगूठा लगवाकर उनके रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। उनका खाता खाली कर दिया।
बरतें ये सावधानियां

  • अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं।
  • किसी भी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड न दें।
  • अनजान व्यक्ति के कहने पर अंगूठा न लगाएं।
  • किसी जनसेवा केंद्र पर ही जाकर आवेदन करें।
  • ठगी का शिकार होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
  • गांव में ऐसे व्यक्ति पहुंचे तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें।
    साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि अंगूठा लगवाकर रुपये निकालने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। गांव में जो भी व्यक्ति पहुंचे, पहले उसके बारे में छानबीन करें या फिर किसी अच्छे जनसेवा केंद्र जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
Back to top button