UP News: संभल हिंसा पर CM Yogi का पलटवार…अराजक तत्वों को दी चेतावनी
UP Winter Session: सोमवार से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ. जिसमें संभल हिंसा के मुद्दे पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा पलटवार किया. सीएम योगी ने संभल में हुई हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर विपक्ष को आइना दिखाया है। सीएम योगी ने साफ तौर पर ये भी कह दिया है कि जब मुस्लिम पर्व त्योहार के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते है, तो हिन्दू पर्व त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाके से क्यो नहीं निकल सकते।
संभल मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि चाहे सच पर पर्दा डालने की कितनी भी कोशिश की जाए, एक दिन वह सामने आता है. उन्होंने सर्वे कराए जाने पर कहा कि हम भारत के पुराण को मानते हैं. सर्वे का काम न्यायालय के आदेश के बाद हुआ है
नमाज के बाद दिए भाषणों से बिगड़ा माहौल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में लगातार दंगे होते रहे हैं. दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है. 1947 में हुए दंगों में एक मौत हुई थी. 1948 में भी दंगे हुए थे और 6 लोग मारे गए थे. सीएम ने कहा, ‘1958 और 1962 में भी दंगा हुआ था. 1978 के दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जलाया गया था.’ उन्होंने कहा कि संभल में माहौल बिगड़ने की वजह जुमे की नमाज के बाद दिए गए भाषण थे. इन भाषणों की वजह से शहर का माहौल बिगड़ा था.
कब से सांप्रदायिक होने लगा जय श्रीराम का नारा?
संभल हिंसा पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में हुए दंगों में 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां से बोलता हूं कि संभल हिंसा का एक भी दोषी नहीं बचेगा. पुलिस और प्रशासन अपना काम बखूबी कर रही है.’ उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर कहा कि कुछ लोगों को इस नारे से भी आपत्ति है. जय श्रीराम का नारा कब से सांप्रदायिक होने लगा? उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो लोग आज संभल के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनके मुंह से हिंदुओं की निर्मम हत्या पर एक शब्द भी नहीं निकला.’
अराजक तत्वों को सीएम योगी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि प्रदेश के अंदर अगर किसी मुस्लिम या अन्य मत मजहब के पर्व त्योहार में कोई समस्या नही खड़ी नही होती, तो फिर हिन्दू पर्व त्योहार पर अगर समस्या खड़ी करेगा तो सरकार सख्ती से निपटने का काम करेगी।
भारत में बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी: सीएम योगी
CM योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- “शफीकुर्रहमान बर्क ने कभी भी खुद को भारत का नागरिक नही माना,वो कहते थे कि मैं बाबर की संतान हूं..आप भी मानते होंगे। ये आपको तय करना है कि आप आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं, या राम कृष्ण और बुद्ध की परम्परा को अपना आदर्श मानते हैं, भारत में राम कृष्ण बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी।”
यह भी पढ़ें…
लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में नवीनीकृत दर्शक दीर्घा का CM Yogi ने किया उद्घाटन
संभाल-बहराइच हिंसा पर सदन में हंगामा… विपक्ष का आरोप दंगा कराने में जुटा तंत्र
संभल में मिली मूर्तियां कितनी पुरानी? कार्बन डेटिंग से पता लगाने की तैयारी