बरेली में शराबी दूल्हे ने दुल्हन की दोस्त को पहनाई वरमाला, हरकत देख चौके लोग

UP News: यूपी के बरेली में एक दूल्हे को शराब पीने की कीमत दुल्हन गंवा कर चुकानी पड़ी. दावा है कि शराब पीकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा इस कदर नशे में था कि उसने लड़की की जगह अपने दोस्त को वरमाला पहना दी. 

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में नशे में धुत दुल्हे ने दुल्हन की जगह दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड को पहना दी वरमाला, दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया थप्पड़, लौटा दी बारात. शादी के दौरान हुए इस थप्पड़ कांड के बाद जमकर लात-घूंसे चले, बारातियों ने कुर्सियां और खाना भी फेंका. हंगामे की सूचना पर बारात में पुलिस भी पहुंची लेकिन दुल्हन नहीं मानी और बारात लौटा दी. देखिये पुलिस से बातचीत के दौरान क्या बोला दूल्हे के पिता.

दुल्हन भी दूल्हे का कर रही थी इंतजार

शहर के नौगवा भगवंतपुर गांव में हो रही शादी में 500 से ज्यादा मेहमान अपनी सीटों पर बैठे रहे। वहीं, दुल्हन भी दूल्हे का इंतजार कर रही थी। इस दौरान वरमाला की रस्म के दौरान रविंद्र गलत महिला की ओर मुड़ गया। इस दौरान कोई हस्तक्षेप कर पाता, उससे पहले उसने दुल्हन की सबसे अच्छी दोस्त के गले में वरमाला पहना दी। ये देखकर जब हल्ला हंगामा मचा तो उसने माला उतारी और उसे उसके बगल में बैठे एक युवक के गले में पहना दिया।

ये देख दुल्हन ने गुस्से में उसे स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन के परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई. कुछ देर में बहस मारपीट में बदल गई. बारातियों और दुल्हन पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. खाना भी फेंक दिया गया. स्थिति को तनावपूर्ण होता देख पुलिस को बुलाया गया.

Back to top button