UP News: मुख़्तार की मौत पर विपक्ष ने जताई आशंका, परिजनों ने की न्यायिक जांच की मांग

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे माफ़िया से बाहुबली नेता बने मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम मृत्यु हो गई। यह जानकारी जेल प्रशासन ने दी है। मुख्तार अंसारी के परिवार ने उनके मौत पर आशंका जताई साथ ही न्यायिक जांच की मांग की।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Mukhtar Ansari Death: बांदा ज़िला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को गुरुवार की शाम रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहा 28 मार्च रात 10.30 बजे के आसपास पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आई। यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को गुरुवार रात हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पूर्वांचल की बात करें तो शायद ही कोई होगा जिसने मुख्तार अंसारी का नाम नहीं सुना होगा। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्मे मुख्तार अंसारी का एक समय बड़ा खौफ था। मुख्तार ने अपनी दबंगई और ताकत के बल पर करोड़ों का अवैध कारोबार खड़ा किया। 

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने दावा किया है कि उनके पिता को खाने में जहर दिया गया था. मुझे प्रशासन की ओर से कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला… लेकिन अब पूरा देश सब कुछ जानता है… दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई. उनको अस्वस्थ होने के बावजूद जेल भेजा गया. पेट फूला हुआ था तो हार्ट अटैक कैसे? वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका पेट फूला हुआ था. उनकी हालत गंभीर थी. उनको ICU में भर्ती कराने के लिए लाया गया था. लेकिन 12 -14 घंटे बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया.

न्यायिक जांच की मांग
मुख्तार अंसारी के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, धीमा जहर देने की बात हमने पहले भी कही थी और आज भी यही कहेंगे. 19 मार्च को डिनर में उन्हें जहर दिया गया था. हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है. पोस्टमॉर्टम के बाद वे हमें शव देंगे. फिर हम आगे की प्रक्रिया करेंगे. पोस्टमार्टम करने के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है.

मुख्तार की मौत के दो घंटे बाद यानि साढ़े बारह बजे के आसपास उसके शव को मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। शव के पोस्टमार्टम पहुंचते ही सारा फोर्स भी वहीं तैनात हो गया। पूरे पोस्टमार्टम हाउस की घेराबंदी कर दी गई। बैरिकेडिंग भी लगा दी गई। रात में पोस्टमार्टम शुरू नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्तार के परिजन के सामने आज यह प्रकिया की जाएगी।

मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम जारी

अधिकारियों के मुताबिक, पहले पांच डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जानी थी। लेकिन अब यह तय हुआ कि दो डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। बिसरा  भी सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होगी।

प्रदेश में कानून-व्यवस्था का शून्यकाल

अखि‍लेश ने आगे ल‍िखा, ”ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर-कानूनी हैं। जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाए उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।”

सूत्र: सोशल मीडिया

बसपा ने उच्च-स्तरीय जाँच को जरूरी बताया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

सूत्र: सोशल मीडिया

असाउद्दीन ओवैसी

असाउद्दीन ओवैसी ने लिखा है कि ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया।

सूत्र: सोशल मीडिया

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

सूत्र: सोशल मीडिया

मुख्तार अंसारी का पार्थिव शव शनिवार की दोपहर में आने की संभावना है। परिजनों के मुताबिक उनके शव को गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यह कब्रिस्तान उनके घर से करीब चार सौ मीटर दूर है। इसी कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा

Back to top button