UP News: सरकारी दफ्तरों से हटेंगी मोदी-योगी की तस्वीरें, ECI ने किया निर्देश जारी

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का असर दिखने लगा है। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों से सभी राजनेताओं की फ़ोटो हटाने के निर्देश हुए हैं। अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान होते ही देश के सबसे बड़े महापर्व की शुरुआत हो गई है। राजनीतिक दल आगामी चुनाव में विजय श्री हासिल करने के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपना अपना खाका तैयार कर लिया है। उधर राजनीतिक दलों की तैयारियों के साथ साथ चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। लोक सभा समान्य निर्वाचन, 2024 की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए दिनांक 16 मार्च से आदर्श आचार सहिता प्रभावी कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने की अवधि में समस्त शासकीय कार्यालयों से समस्त राजनेताओं की तस्वीरों को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

शासन की ओर से सभी शासकीय कार्यालयों से सभी राजनेताओं की तस्वीर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यह फैसला लोकसभा चुनाव को लेकर लागू हुई आदर्श आचार संहिता के चलते लिया गया है। हालांकि इस दौरान शासकीय कार्यालयों में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की तस्वीर लगी रह सकती है।

Back to top button