UP News: मंत्र‍िमंडल के कैबिनेट विस्तार से पहले राजभर के बड़े बोल, कह दी खुद CM बनने की बात?

UP Cabinet Expansion: यूपी में आज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. INDIA ब्लॉक छोड़कर हाल ही में NDA में शामिल हुई जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी इस मंत्री मंडल विस्तार में जगह बना सकती है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम को लखनऊ लौट रही हैं, जिसके बाद राजभवन में शाम 5 बजे शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार आज शाम को होना है। बीजेपी और गठबंधन दलों की तरफ से कुछ नामों पर चर्चा चल रही है, जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। इसमें सबसे अहम नाम चल रहा है ओमप्रकाश राजभर का। सुभासपा के मुखिया राजभर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

योगी मंत्र‍िमंडल में जगह म‍िलने की अटकलों के बीच सुभासपा अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। राजभर का कहना है, ”हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा… कोई मांग नहीं। यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है।”

इससे पहले राजभर ने बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए अलग पूर्वांचल राज्य बनाए जाने और खुद सीएम बनने की संभावना पर भाषण दिया था। उन्होंने मंच से अपील करते हुए कहा था कि मुझे थोड़ी ताकत और दे दो तो राजभर समाज का ही राज होगा। तब आवास और शौचालय नहीं मांगना पड़ेगा। मैं अंदरखाने इस पर काम कर रहा हूं। लोकसभा के बाद अलग राज्य बन जाएगा। इस बारे में सवाल पर राजभर ने कहा कि अलग पूर्वांचल की मांग तो लंबे समय से उठ रही है।

योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार आज (मंगलवार) शाम पांच बजे राजभवन में होगा। मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को सरकार में जगह मिलेगी तो हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बने रालोद के एक या दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। भाजपा से भी एक-दो चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

बीजेपी पर दबाव बना रहे राजभर
सुभासपा के मुखिया राजभर काफी समय पहले एनडीए में शामिल हो गए थे. वह बीजेपी आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन अबतक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर वह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी.

बलिया में दिया था बड़ा बयान-

बलिया में एक चुनावी रैली के दौरान राजभर ने सलेमपुर से लोकसभा प्रत्याशी कुशवाहा को लेके बड़ा तंज कशा था. राजभर ने कहा था कि पार्टी ने एक ऐसे आदमी को फिर से टिकट दे दिया जो गरीब जनता के बारे में नहीं सोचता है. कभी किसी गरीब के इलाज के लिए 5000 भी खर्च नहीं किया. उन्होंने अपने सहयोगी राजेश सिंह का नाम लेते हुए कहा कि बिना सत्ता में रहे उन्होंने लोगो का मुफ्त इलाज कराया. पार्टी ने उनको टिकट ना देकर कुशवाहा को टिकट दे दिया.

RLD कोटे से इन्हें मिल सकती है जगह
लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ यूपी में कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है तो वहीं इस बीच आरएलडी के विधायक अनिल कुमार को लखनऊ बुलाया गया है, वह मंत्री बन सकते हैं. वह पुरकाजी से विधायक हैं और बीजेपी प्रत्याशी को हराकर 2022 में उन्होंने चुनाव जीता था. अनिल कुमार के अलावा राजभर और दारा सिंह चौहान को भी कैबिनेट में जगह मिली है.

आपको बता दें कि योगी सरकार 2.0 में अभी 23 चेहरे अनारक्षित, 20 ओबीसी और 9 एससी-एसटी और एक मुस्लिम मं‌त्री हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी सपा की तरफ से पीडीए के नारे के जवाब में ओबीसी और एससी-एसटी की भागीदारी को कैबिनेट में बढ़ाया जा सकता है। आज शाम 5 बजे योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। बीजेपी, सुभासपा, रालोद से 1-1 मंत्री बन सकता है।

Back to top button