UP News: भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ…पेपरलीक से प्रताड़ित युवाओं को अखिलेश यादव ने दिलाई शपथ

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. चार मंत्रियों ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को हराने की शपथ दिलाई.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के अवसर पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और युवाओं को भाजपा को हटाने की शपथ दिलाई।यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

अखिलेश यादव ने क्यों दिलाई शपथ?
मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बेरोजगार और पेपरलीक से प्रताड़ित युवाओं को शपथ दिलाई। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर कहा कि हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोजगार देना है।

साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आसपास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे व आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेनवाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे। हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुँचाने की भी शपथ लेते हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव मोड में हैं. मंगलवार को उन्होंने बेरोजगार और पेपर लीक प्रताड़ित युवाओं को शपथ दिलाई. बता दें कि पुलिस भर्ती और यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश सुर्खियों में है. अखिलेश यादव पेपर लीक प्रकरण पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. अब एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी और पेपर लीक मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

Back to top button