UP News: यूपी विधान भवन में ‘बाबा’ पर बवाल…सरकार पर आक्रामक हुई सपा
UP Assembly Witner Session: बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से जोरदार हंगामा देखने को मिला। सदन पहुंचे सपा सदस्यों ने अंबेडकर की फोटो लेकर जमकर नारेबाजी की।
UP Assembly Witner Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बार फिर जमकर हंगामा देखने को मिला। सत्र की शुरुआत होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्य बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की फोटो लेकर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल, सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों के साथ बैठाक की. उन्होंने पार्टी के सदस्यों को कहा कि वे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के अपमान के मुद्दे को विधानसभा में आक्रामकता के साथ उठाएं.
हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट
हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आज के लिए मिली सूचनाओं पर सवाल पूछने के लिए विपक्ष के सदस्यों का नाम लिया, लेकिन कोई भी सवाल पूछने को तैयार नहीं हुआ. विपक्ष के सभी सदस्य इस दौरान नारेबाजी करते रहे। शोर और हंगामे के बीच संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। गौरतलब है कि सत्र के चौथे दिन अनुपूरक बजट और प्रयागराज महाकुंभ पर चर्चा होनी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद 3 बजे दोनों ही विषयों पर सदन को संबोधित करेंगें।
अखिलेश यादव के निर्देश के बाद समाजवादी पार्टी के सदस्य अम्बेडकर की फोटो लेकर सदन में पहुंचे. सदन शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ बेल मे आकर सभी सपा विधायक के साथ नारेबजी करने लगे. इस दौरान सपा सदस्यों ने ‘बाबा साहेब का अपमान हम नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे’ और जय ‘भीम-जय भीम’ का नारा लगाने लगे।
यह भी पढ़ें…
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रभात पांडेय की मौत?अजय राय की भूमिका संदिग्ध!
बाबरी मस्जिद की जमीन वापस लीजिये सीएम … हो रहा गलत इस्तेमाल
बिजली अधिकारी हुए बेलगाम, विधायक निधि से भुगतान के बाद भी काम नहीं- ह्रदय नारायण