पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार, यूपी के मंत्री की बहन से धोखाधड़ी का आरोप
Subhash Pasi Arrest: उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक सुभाष पासी को पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी मामले में अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में उनकी पत्नी भी आरोपी है लेकिन वो अभी फ़रार है.
Subhash Pasi Arrest: यूपी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन समेत दो लोगों से धोखाधड़ी करने वाले पूर्व विधायक सुभाष पासी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को काफी समय से उनकी तलाश थी. इस मामले में सुभाष पासी की पत्नी रीना पर भी धोखाधड़ी और गैंगस्टर का आरोप है. लेकिन अभी वो फरार है. पुलिस को पूर्व विधायक की पत्नी की तलाश है,
पूर्व विधायक सुभाष पासी के खिलाफ 10 अक्टूबर 2023 को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवेगंज मोहल्ला के रहने वाले प्रकाश चंद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सुभाष पासी मुंबई शहर के जुहू चर्च बलराज साहनी रोड नंबर तीन पर प्लॉट नंबर 658 में रहता है. एक पड़ोसी के जरिए उनकी सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना से मुलाकात हुई थी. उन्हें बताया गया था कि सुभाष प्रॉपर्टी का काम करता है.
प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर धोखा
पूर्व विधायक सुभाष ने मुंबई के आराम नगर में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट बेचने का ऑफ़र किया था. जिसके बाद चंद्र प्रकाश ने दोनों की मुलाकात रुचि गोयल से कराई जो मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन है. जिसके बाद कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने सुभाष और उसकी पत्नी को 49 लाख रुपये का चेक दिया था. जिसे बाद में रीना ने कैश भी करवा लिया. कुछ दिन बाद उन्होंने फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए और फ्लैट भी नहीं दिया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने सुभाष पासी और पत्नी रीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था.
सुभाष पासी दो बार साल 2012 और 2017 गाजीपुर की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने गए थे. बीजेपी ने उन्हें सैदपुर विधानसभा से ही टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार मिली थी.
पुलिस के अनुसार सुभाष पासी गैंग बनाकर फर्जीवाड़ा करता है. मुंबई पुलिस कई बार उसे पकड़ने के लिए गई लेकिन हर बार वो भाग जाता था. अलग अलग धारायों में FIR दर्ज हुयी है.