UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झटका, दिग्गज नेता गुड्डू जमाली ने थामा सपा का दामन

दो बार विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बुधवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

बसपा नेता और पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ ​​​​गुड्डू जमाली लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके पार्टी जॉइन के बाद कहा कि आज मैं शाह आलम गुड्डु और उनके समर्थकों को बधाई देता हूं, समुद्र मंथन की तरह, इस बार चुनाव में ‘संविधान मंथन‘ होगा. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि हमारे पीडीए परिवार का विस्तार हो रहा है और हम लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए मिलकर काम करेंगे.

जमाली के सपा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमेशा उनका सम्मान रहेगा. आज भारतीय जनता पार्टी ने देश के सामने संकट पैदा किया है. संविधान को बदलने की नीयत है और इसी के साथ-साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की जितनी भी मान्यताएं थी उनको समाप्त करने की कोशिश की है तो देश के बचाने का काम पीडीए के लोग करेंगे ही. पीडीए के साथ-साथ देश में सबसे दुःखी किसान, नौजवान और मुसलमान है, उसकी लड़ाई हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे.

गुड्डू जमाली ही थे सपा के हार की वजह

बता दें कि गुड्डू जमाली ने बसपा के टिकट पर पिछले लोकसभा उप चुनाव में आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार को हराया था। गुड्डू जमाली को 2.66 लाख वोट मिले थे और सपा के धर्मेंद्र यादव यह चुनाव करीब आठ हजार मतों से हार गए थे।बीजेपी (BJP) के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) जीते थे। आजमगढ़ सीट फिर जीतने की रणनीति के साथ गुड्डू जमाली को सपा में लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि नवंबर, 2021 में गुड्डू जमाली ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके सपा के टिकट पर मुबारकपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि, उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बजाय सपा ने स्थानीय नेता को टिकट दिया था। इसके बाद गुड्डू जमाली एआईएमआईएम से मुबारकपुर से विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन चौथे स्थान पर रहे।

अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ना तय

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा एक बार फिर से गुड्डू जमाली को आजमगढ़ सीट पर उतारने की तैयारी में थी तो सपा उपचुनाव वाली गलती को नहीं दोहरना चाहती है. इसकी वजह यह है कि आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जिसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी है. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा ने भले ही अपना प्रत्याशी घोषित न किया हो, लेकिन अखिलेश का चुनाव लड़ना तय है. आजमगढ़ सपा के लिए सबसे सेफ सीट समझी जाती है, जिस वजह से पार्टी हारी, अब उस वजह को ख़त्म करने की योजना सपा ने बनाई है, ताकि आजमगढ़ सीट सेफ बन सके.

बिगड़ सकता है भाजपा का समीकरण

शाह आलाम गुड्डू जमाली को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने नई रणनीति बनाई है। अगर गुड्डू जमाली सपा में शामिल होते हैं तो आजमगढ़ में भाजपा का समीकरण बिगड़ जाएगा। क्योंकि वर्ष 2022 में आजमगढ़ उप लोकसभा चुनाव में गुड्डू जमाली ने ही सपा का समीकरण बिगड़ा था।

Back to top button