
यूपी में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, जबरदस्त मुकाबले में कौन-किस पर भारी?
UP By-Election: यूपी में 9 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार आज थम जाएगा। सोमवार को बीजेपी, सपा, बसपा से लेकर आजाद समाज पार्टी नेता प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकेंगे।
UP By-Election: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाले है। भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। सभी पार्टियों ने जमकर प्रचार-प्रसार किया। पर आज प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ उपचुनाव में खूब चर्चा में रहा। बच्चे-बच्चे की जुबां पर यह नारा रहा। ऐसे में देखना होगा कि यह नारा उपचुनाव में समीकरण बदलने में कितना सफल रहता है।
किन सीटों पर उपचुनाव?
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है. 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. इनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.भाजपा का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ उपचुनाव में खूब चर्चा में रहा. बच्चे-बच्चे की जुबां पर यह नारा रहा. ऐसे में देखना होगा कि यह नारा उपचुनाव में समीकरण बदलने में कितना सफल रहता है.
उपचुनाव के दौरान सपा और भाजपा, दोनों ही पार्टियों के लिए जनता का प्यार देखने के लिए मिल रहा है. एक तरफ भाजपा ने ‘सबका साथ और सबका विकास’ जैसे नारे जनता को दिए हैं. वहीं, अखिलेश यादव का ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे बयान चर्चा में बने हुए हैं.असल में समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में पीडीए का भरपूर समर्थन मिला। पीडीए में ‘ए’ यानी अल्पसंख्यक वोट भी इंडिया गठबंधन पर खूब बरसे। इस बार हालात बदले हैं और उपचुनाव की जंग आखिरी दौर में गैर भाजपाई दलों में मुसलिम वोटों को हासिल करने पर सिमट गई है।