
UP विशेष सचिव का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
Ayodhya Road Accident: उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. साथ ही कार सवार उनके बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार रात 12:30 बजे उस समय हुई जब ब्रजभूषण दुबे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा गाड़ी चला रहा था। हाईवे पर रोजागांव चीनी मिल के पास वाहन ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बृजभूषण दूबे बस्ती जिले के थाना पैक़ोलिया क्षेत्र के गांव सुरेखा खास के निवासी थे। गुरुवार रात करीब 12:30 हादसा हुआ। वे अपने बेटे कृष्णा दुबे के साथ अयोध्या से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। कार कृष्णा ड्राइव कर रहा था, लेकिन रोजा गांव चीनी मिल के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कृष्णा की कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।
बस्ती से लखनऊ तक शोक की लहर
वहीं उनके घर में कोहराम मच गया है। हादसा अयोध्या के थाना पटरंगा गनौली कट के पास हाईवे पर बीती रात करीब डेढ़ बजे के आस-पास हुआ है। विशेष सचिव रहे ब्रजभूषण दुबे मिलनसार और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता केशरीनाथ त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्हें सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें…