क्रिकेट प्रेमियों के लिए UPCA का तोहफा, यूपी T-20 सीजन-2 के मैच टिकट होंगे फ्री

UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (यूपीसीए) को यूपी टी-20 लीग 2024 के दूसरे संस्करण की शुरुवात हो चुकी हैं। इसी बीच यूपीसीए ने आज से सीजन-2 के सेमीफाइनल तक के मैच के टिकट फ्री कर दिए है।

यूपी टी20 लीग का दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से होने वाला हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। यूपीसीए ने बड़ी पहल करते हुए यूपी T-20 सीजन-2 के लिए सेमीफाइनल तक के सभी मैचो के टिकट फ्री कर दिया गया है। यूपीसीए के निदेशक डी एस चौहान ने बताया कि स्टेडियम में एंट्री फ्री कर दी गई है। यूपी T-20 सीजन-2 के मैच के टिकट आज से फ्री होंगे। अब सभी मैच को निःशुल्क देखा जा सकेगा। और सभी वर्ग के लोग इसका मैच लुत्फ सकते है। लेकिन इसके आपको Book My show एप पर जाकर रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप सेमीफाइनल तक मैचो को फ्री में देख सकेंगे।

यूपीसीए के निदेशक डी एस चौहान ने बताया इस पहल के जरिए हम आपं लोगों को भी वर्ड क्लास क्रिकेट से जोड़ पाएंगे। हमारी इस पहल से ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों को जुडने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह भी नजर आएंगे।

आपको बता दे कि यूपी टी-20 लीग 2024 के टूर्नामेंट के आगाज से पहले 25 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) का आयोजन किया गया। जिसमे बॉलीवुड सितारों ने रंगारंग कार्यक्रम के जरिए लोगों का मनोरंजन किया।

बता दें कि पिछले सीजन के सभी मुकाबले कानपुर में खेले गए थे, लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट के सभी मैच लखनऊ के अटल बिहरी इकाना स्टेडियम में आयोजित होंगे. आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले शिवम मावी पर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. शिवम मावी को 20.5 लाख में काशी रुद्रा ने खरीदा है।

Back to top button