Weather: यूपी लगातार 5 दिन आंधी-बारिश की संभावना, होगी मॉनसून की एंट्री

Weather Forecast Today: उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त है। कई जिलों से हीट स्‍ट्रोक से मौताें की खबरें आ रही हैं। लोग मॉनसून की आस में बैठे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून आज पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार आज, 24 जून तक मॉनसून कई राज्यों में पूरी तरह पहुंच चुका है. 23 जून को मॉनसून लगभग पूरे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है. दिल्ली, लखनऊ, राजस्थान सहित कई जगहों पर अभी भी लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2-3 दिनों में इन जगहों पर मॉनसून दस्तक दे सकता है.

image credit-social media platform

होगा मॉनसून का आगाज
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून को उत्तर प्रदेश पहुंचने में अभी 2-3 दिन लगेंगे. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज, 24 जून को लखनऊ में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे, एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. बात तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?

24 जून, 2024 से 25 जून, 2026 तक ज्यादातर जगहों पर आकाश में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ एक या दो जगहों पर बारिश के साथ गरज की संभावना है. 26 जून को कई जगहों पर बादल छाएं रहेंगे और बारिश और गरज भी होगी. 28 जून, 2024 से 29 जून, 2024 तक ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे, इसके साथ बारिश और गरज की संभावना है. 28 जून और 29 जून को न्यूनतम  तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इन दो दिनों में ज्यादातर आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना है.

जानें अगले 7 दिन के मौसम का हाल
तापमान की बात करें तो 24 जून को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 25 जून को न्यूनतन तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. 26 जून को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री तक जा सकता है. 27 जून को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री तक जा सकता है. 28 जून को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री, 29 जून को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री तक जा  सकता है. 30 जून को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 

दिल्ली में कब मॉनसून देगा दस्तक?
दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने सामान्य समय यानी 30 जून से कुछ पहले मॉनसून की दस्तक हो सकती है.

Back to top button