यूपी में मॉनसून का कहर, लखनऊ और नोएडा में भारी बारिश का अलर्ट
UP Weather: मौसम विभाग ने मानसून की बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। IMD ने अगले 24 घंटे में यूपी के इन जिलों में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
UP Rains alert: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में 1, 2, 3, 6 और 7 अगस्त को भारी बारिश होने जा रही है। पिछले करीब एक पखवाड़ा से उमस भरी गर्मी ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मानसून की ट्रफ लाइन अपनी मूल स्थिति यानी यूपी के ऊपर सक्रिय होने से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। यह सिलसिला अभी तीन से चार दिन तक चलेगा। IMD ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों भारी बारिश की संभवना
मौसम विभाग की मानें तो गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके साथ कई जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ, बहराइच, फुर्सतगंज(अमेठी) समेत प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसूनी ट्रफ लाइन यूपी के ऊपर से गुजर रही है। ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।