
UP Weather: यूपी में सर्द हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, नए साल पर और गिरेगा पारा
UP Weather: नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ने के पूरे संकेत हैं। ठिठुरन और गलन भरी ठंड महसूस हो रही है। यूपी के कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर छाई हुई है।
UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। 26 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के चक्रवातों के कारण नमी आने लगी थी। इससे बादल बने और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि और बारिश हुई। कहीं-कहीं बदलाव बूंदाबांदी तक सीमित रहा। जनवरी के पहले हफ्ते में भी तेज सर्दी का एहसास होगा. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर अब यूपी में साफ नजर आ रहा है।
इन जिलों में जारी घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसकी माने तो करीब-करीब पूरे यूपी में ही कोहरे का असर है। ऐसे में मौसम विभाग के इस अलर्ट में पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी दोनों शामिल हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर, बांदा, कौशाम्बी और इसके आस-पास जिलों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है
MD ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बादल गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है। बनारस कोहरे की सफेद चादर में ढका है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम और भी बिगड़ सकता है और ठंडी हवाएं और बारिश की संभावना बनी रहेगी।