UP Weather: यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, ठिठुरने को रहें तैयार…

UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अहम जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर भी जानकारी दी है।

UP Weather: पिछले कुछ दिनों में मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में सर्दी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छा रहा है। कुछ दिन पहले तक जहां घरों में पंखे चल रहे थे, वहीं अब मौसम बदलने से लोगों ने स्वेटर कंबल निकाल लिए हैं। अब गर्म कपड़ों के बिना सुबह और रात में निकलना मुश्किल हो गया है। सर्दी की वजह से लोगों ने ठिठुरना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल सुबह और शाम के वक्त अच्छी ठंड देखने को मिल रही है।

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बस्ती, बहराइच, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया जिले शामिल हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और नोएडा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार 22, 23 और 24 नवंबर को भी दिल्ली में सुबह और रात के समय वक्त कोहरा देखा जाएगा, लेकिन कोहरा हल्का से मध्यम रहने की संभावना है. हालांकि इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

Back to top button