
Weather Update: UP में मचेगा गर्मी का तांडव! इन इलाकों में है सबसे ज्यादा खतरा
Heatwave Alert in UP: यूपी में आंधी-बारिश के बाद अब मौसम साफ, तापमान में तेजी से बढ़ोतरी. 23 से 26 अप्रैल तक लू और गर्म रातों की चेतावनी. प्रयागराज में 44.3°C पहुंचा पारा, सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है.
Heatwave Alert in UP: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से छाए आंधी-तूफान और बारिश के बाद अब मौसम पूरी तरह से साफ हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी तेजी से बढ़ेगी. कल यानी 23 अप्रैल को दिन का तापमान चढ़ने के साथ ही लोगों को तेज धूप और लू का सामना करना पड़ेगा.
विशेष रूप से दक्षिणी संभाग में लू चलने की पूरी आशंका है. प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों के भीतर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, वहीं न्यूनतम तापमान में आज और कल के बीच 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है.
प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा तापमान रहा. इसके अलावा वाराणसी, आगरा और प्रयागराज मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री C से 5.0 डिग्री C अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, झासी और कानपुर जैसे शहरों में भी रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा (1.6 डिग्री C से 5.0 डिग्री C अधिक) रहा है, जिससे गर्मी की तपिश दिन रात महसूस की जा रही है.
यह भी पढ़े: Smoking करने वाली महिलाएं सावधान! हो सकता है इनफर्टिलिटी एवं सर्वाइकल कैंसर का खतरा…