सावधान! ठंड के मौसम में बिगड़ेगा यूपी हाल…घना कोहरे का अनुमान

UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने वाली है. IMD के अनुसार 7-9 दिसंबर तक घना कोहरा और तापमान में गिरावट के आसार. लेटेस्ट अपडेट जानें.

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अनुमान में बताया है कि अगले कुछ दिनों में राज्य में ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ विजिबिलिटी भी घटेगी.पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इसका असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. श्रीनगर में ठंड बढ़ने से डल झील पर चहल पहल बढ़ गई है.

इन राज्यों में गिरेगा पारा

प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, संभल, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर और बस्‍ती सहित कई जिलों में कहीं घना कोहरा तो कहीं मध्‍यम कोहरा दिख सकता है। उधर, कानपुर में भी मौसम का मिजाज शुक्रवार को बदल गया। उत्तर-पश्चिमी तेज हवाओं ने रात-दिन का पारा गिरा दिया। न्यूनतम पारा 9.7 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब हवा की रफ्तार संग बादलों की घेराबंदी बढ़ेगी। रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है।

IMD की इस भविष्यवाणी के बाद प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को अधिक सावधानी बरतनी होगी. वहीं, सर्द हवाओं के चलते लोगों को गर्म कपड़े और अन्य ठंड से बचाव के साधनों का उपयोग करना चाहिए

Back to top button