UP: पुल पर कार खड़ी कर युवक ने गोमती में लगाईं छलांग, मौके पर हुई मौत

UP Crime: राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज घटना हुई. शनिवार की सुबह एक युवक पुल पर कार खड़ी कर गोमती नदी में छलांग लगा दिया. घंटों बाद युवक का नदी से बरामद हुआ. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.

घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे के पास की है। यहां अयोध्या के रहने वाले अनूप कार से पहुंचे। सुबह करीब 5 बजे कार पुल पर खड़ी की। इसके बाद नदीं में छलांग लगी दी। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

गोताखोरों की मदद से बरामद हुई लाश
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक नदी में तलाश शुरु कराई. करीब दो-ढाई घंटे की मशक्कत बाद युवक की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अयोध्या का रहने वाला था मृतक युवक
मृतकों की पहचान अयोध्या के रहने वाले अनूप के रूप में हुई. पुलिस ने शव सहित कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या क्यों, इसकी अभी पता नहीं चल सका है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें…

UP Police Constable का रिजल्ट घोषित, बोर्ड ने जारी किया कट ऑफ सूची

यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान

शादी से मना करने पर प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या, मामले पर पुलिस ने किया खुलासा

Back to top button