Bollywood: ‘यूपी फाइल्स’, ‘जेएनयू’ से लेकर ‘साबरमती’ तक, सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्मों पर एक्सपर्ट्स की राय

बॉलीवुड में आज कल राजनीति से प्रेरित फिल्मों का दौर चल रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी ‘आर्टिकल 370′, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली ‘यूपी फाइल्स’, ‘जेएनयू‘ और ‘साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा का दौर जारी है। इस पर हमारे एक्सपर्ट्स क्या कहते है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इतिहास की कुछ चर्चित घटनाओं व मुद्दों से प्रेरित फिल्मों की रिलीज का सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है। यह बात और है कि कुछ राजनीतिक दल इन फिल्मों का विरोध करते हैं। ताकि सच्चाई लोगों के सामने ना आ सके। तो वहीं कुछ राजनीतिक दल इन फिल्मों को लोगों को सच्चाई से रूबरू कराने के लिए जरूरी मानते हैं। हाल ही में जाने-माने फिल्म ऐक्टर और लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रकाश राज ने ऐसी ही कुछ फिल्मों के पोस्टर ट्वीट करके सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, ‘प्रोपेगंडा फिल्म्स…

ब्रिटिश इंडिया से देश की आजादी तक

बीते साल ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म बनाकर चर्चा में आए निर्माता विपुल शाह ने अबकी बार छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर आधारित फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ रिलीज की, जिसे दर्शकों ने साफ नकार दिया। इस फिल्म का न सिर्फ कई राज्यों में विरोध जारी रहा, बल्कि इसे बैन करने की भी मांग उठी थी। इसके अलावा हाल ही में रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रिलीज हुई है। फिल्म में कुछ डायलॉग्स को लेकर भी लोग आपत्ति जता रहे हैं। वहीं उसी हफ्ते सारा अली खान की भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है। हैदराबाद के भारत में विलय की दर्दनाक दास्तान सुनाने वाली फिल्म ‘रजाकार’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


आने वाले दिनों में रिलीज होंगी रियल फिल्में

असल विषयों से प्रेरित फिल्मों की रिलीज का सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है। मार्च महीने के आखिरी शुक्रवार को ‘बंगाल 1947’ फिल्म रिलीज होगी, जिसमें भारत विभाजन की दास्तान को बंगाल के संदर्भ में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही एक और फिल्म ‘यूपी फाइल्स’ रिलीज होगी, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में जहांगीर नैशनल यूनिवर्सिटी पर बनी फिल्म ‘जेएनयू’ रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही यह विवादों में आ गई है और इसका विरोध हो रहा है।

राजनीतिक फिल्मों की रिलीज का सिलसिला जारी रहेगा

वहीं 3 मई को गोधरा ट्रेन कांड पर आधारित फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज तय है, जिसमें चर्चित ऐक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इसी दौरान फिल्म गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म ‘गोधरा फाइल्स’ के भी रिलीज होने की चर्चा है। हालांकि इस तरह की फिल्मों की रिलीज का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जून के महीने में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होगी, जिसमें सत्तर के दशक में देश में लगे आपातकाल को दिखाया जाएगा।

एनालिस्ट गिरीश जौहर बोले- मनोरंजन की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए


आज के दर्शक अब समझदार हो गए

आजकल लगातार कुछ असल घटनाओं से प्रेरित फिल्में रिलीज हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्में चलाने के लिए विवाद की बजाय उसका कॉन्टेंट होना ज्यादा जरूरी है।’ वहीं प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर भी असल घटनाओं या मुद्दों से प्रेरित फिल्में बनाते काफी सावधानी बरतने की बात करते हैं। वह कहते हैं, ‘जब कोई दर्शक सिनेमा जाता है, तो उसका उद्देश्य मनोरंजन होता है। इसलिए किसी भी फिल्म को पहले दर्शकों के मनोरंजन की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए। फिल्म द कश्मीर फाइल्स व द केरल स्टोरी की सफलता ने इंडस्ट्रीवालों को सफलता का नया फॉर्मूला दे दिया है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में काफी समझदारी से बनानी चाहिए। ‘

आनंद पंडित ने कहा- ये सिर्फ संयोग है

फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रियलिटी बेस्ड फिल्में किसी खास रिलीज डेट पर रिलीज की जाती हैं। यह सिर्फ एक संयोग हो सकता है कि आजकल लगातार कुछ असल घटनाओं से प्रेरित फिल्में रिलीज हो रही हैं।’

प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं कि जब कोई दर्शक सिनेमा जाता है, तो उसका उद्देश्य मनोरंजन होता है। इसलिए किसी भी फिल्म को पहले दर्शकों के मनोरंजन की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए। बाकी सब चीजें दूसरे नंबर पर आती हैं।

Back to top button