OTT Platform: 2024 में वेब सीरीज सीक्वल्स धमाका, मिर्जापुर से पंचायत तक की दस्तक
OTT Entertainment: ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आई ने पिछले साल अपना जलवा बिखेरा. एंटरटेनमेंट के मामले में ये साल बिल्कुल बेमिसाल रहा. अब 2024 में भी इस साल कुछ फेमस वेब शोज के सीक्वल्स आने वाले हैं. इस लिस्ट में ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘आश्रम 4’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज शामिल है.
ओटीटी के पॉपुलर वेब सीरीज के सीक्वल्स की बात सुनते ही फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। दिल थाम के रहिये इस साल कॉन्टेंट की झमाझम बारिश होने वाली है. 2024 में कौन सी बड़ी फिल्में आ रही हैं, आज हम आपको बताते हैं उन जबराट वेब सीरीज के बारे में, जिनका इस साल में सीक्वल्स आने वाले हैं
मोस्ट पॉपुलर मिर्जापुर 3:
ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर की अब तब 2 सीरीज आ चुकी है। वहीं अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार जो इस साल खत्म हो सकता है। खबरें हैं कि 2024 में पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है.
फैमिली मैन 3:
मनोज बाजपेयी की पॉपुलर ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज ने घर-घर में अपनी जगह बना ली है। फैंस को अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
फर्जी 2:
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी साल 2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक थी। वहीं अब इसके दूसरे पार्ट का दर्शकों को इंतजार है, जो इसी साल खत्म हो सकता है
आश्रम 4:
बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज आश्रम के अब तब 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट रहे। अब फैंस को आश्रम 4 का इंतजार है। जो साल 2024 में आ सकती है।
आर्या सीजन 3:
सुष्मिता सेन की डेब्यू वेब सीरीज आर्या के अब तक 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों की सफल रहे हैं। ऐसे में अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, जो इसी साल खत्म हो सकता है।
पंचायत 3:
ओटीटी की कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत काफी हिट रही थी। अब तक इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब इसके तीसरे सीजन का लोगों को इंतजार है। जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत का तीसरा सीजन भी साल 2024 में रिलीज होने जा रहा है. पहले दो सीजन की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स तीसरा पार्ट यानी पंचायत 3 लेकर आ रहें. हाल ही में सीरीज से फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था.
दिल्ली क्राइम 3:
यह सीरीज भी दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय रही है। इसके दूसरे सीरीज के बाद अब लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।