उप्र: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
लखनऊ। उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपीएनएचएम) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड आज, 24 नवंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने यूपी एनएचएम में 2445 स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर एक्टिव किये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि यूपी एनएचएम द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 के दौरान किया जाना है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपी एनएचएम एडमिट कार्ड 2021 के माध्यम से वे परीक्षा केंद्र और समय के साथ-साथ परीक्षा तारीख की जानकारी भी प्रवेश पत्र से ले पाएंगे।
इस तरह डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर विजिट करें।
उसके बाद होम पेज पर ही Updates सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (यूजर आईडी, पासवर्ड) भरकर सबमिट करना होगा।
तत्पश्चात, उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र स्क्रीन पर देख पाएंगे।
अब इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी अवश्य सेव कर लें।
बता दें कि उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपीएनएचएम) ने स्टाफ नर्स के 2400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना अक्टूबर 2021 में जारी की गयी थी। आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक चली थी।
इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दिसंबर में प्रस्तावित लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज, 24 नवंबर 2021 को जारी कर दिये गये हैं।