इस साड़ी लुक में उर्वशी रौतेला लग रहीं हैं परी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

all photo credit urvashi rautela instagram

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक उर्वशी रौतेला ने अभिनेता और राजनेता मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी की शादी की पूर्व की रस्मों में भाग लिया है। इस मौके पर उन्होंने पारंपरिक गुजराती पटोला साड़ी पहनी है।


उर्वशी का यह पूरा लुक 58,75,500 रुपए का बताया जा रहा है। उनके स्टाइलिस्ट तुषार कपूर मलाचीते ने बहुरंगी पटोला साड़ी के बारे में बताया कि उर्वशी ने आशा गौतम द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने गहने भी पहन रखे हैंl


उर्वशी रौतेला हाल ही में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज के साथ फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थी। उन्होंने 2020 में अपना डिजिटल डेब्यू भी किया है। वह जल्द तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करती नजर आएंगी।


Leave a Reply

Back to top button