US Election 2024: अमेरिका में वोटिंग आज, कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर

US Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिकांश सर्वेक्षणों में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच नजदीकी मुकाबला बताया जा रहा है। दोनों के बीच अंतर बस कुछ ही अंकों का है। 

US Election 2024: पूरी दुनिया की निगाह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) पर टिकी है। वजह ये है कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। इस बार सीधे टक्कर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच है। बेशक, अमेरिका एक लोकतांत्रिक देश है और वहां की जनता राष्ट्रपति को मतदान के जरिए चुनती है, मगर भारत की तरह यहां मामला नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लोगों द्वारा सीधी वोटिंग के जरिए होता है तो ऐसा नहीं है।

कैसे होता है अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

अमेरिकी व्यवस्था के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के लिए फैसला 538 सदस्यों वाले ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ से होता है, जिसमें अमेरिका के हर राज्य को उतने इलेक्टर मिलते हैं, जितने उनके प्रतिनिधि अमेरिकी कांग्रेस में होते हैं.

नेब्रास्का और मेने को छोड़कर प्रत्येक राज्य अपने सभी इलेक्टोरल वोट उसे ही देता है जो राज्यव्यापी वोटों में सबसे आगे रहता है. अगर दोनों प्रत्याशी 270 इलेक्टोरल वोट से कम हासिल करते हैं तो अमेरिकी संविधान के मुताबिक फिर कांग्रेस इस संबंध में फैसला करेगी. जिसके बाद नए चुने हुए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव अगले साल जनवरी में राष्ट्रपति का चयन करेंगे. वहीं, सीनेट उपराष्ट्रपति का चयन करेंगे.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार यानी 5 नवंबर को वोटिंग होनी है. अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में वहां के स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक वोटिंग होगी. भारत जैसे बड़े देशों के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव बहुत मायने रखता है. सवाल ये है कि डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस… किसके जीतने में भारत का ज्यादा हित है.

Back to top button