प्रयागराज में लोग खा गए डेढ़ करोड़ के मोमोज, चौंक गए जीएसटी अफसर

Prayagraj Momos Shop News: प्रयागराज में एक मोमोज की दुकान ने 10 महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज बेचे। दुकानदार ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था और लाखों रुपये की कर चोरी कर रहा था।

Prayagraj Momos Shop News: प्रयागराज से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक मोमोज दुकानदार ने 10 माह में डेढ़ करोड़ का मोमोज बेच दिया। बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के इतने बड़े स्तर पर कारोबार को लेकर अब कार्रवाई हुई है। कर चोरी के मामले में जीएसटी विभाग ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में पता चला कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपयों का मोमोज बेच रहा था और उसने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सरकार को लाखों रुपये कर की चपत लगा रहा था।

जांच में हुआ खुलासा

एसजीएसटी की जांच में खुलासा हुआ है कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपये का मोमोज बेच रहा था। दुकानदार ने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। दुकान में ऑनलाइन पेमेंट भी हो रहा था। एसजीएसटी की ओर से इस मामले में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जांच में पता चला कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपयों का मोमोज बेच रहा था और उसने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सरकार को लाखों रुपये कर की चपत लगा रहा था। जबकि दुकान में ऑनलाइन भी पेमेंट हो रहा था। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ पांच लाख रुपये जुर्माना किया गया। अभी जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसजीएसटी के अफसर ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन लाखों का कर चोरी करने वाले दुकानदारों पर नजर रखी जा रही है।

Back to top button