प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों का घमासान, पुलिस के साथ झड़प के बाद तोड़ी बैरिकेडिंग
UPPSC Exam Candidates Protest: यूपी के प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेश की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षा हो.
UPPSC Exam Candidates Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने काफी संख्या में अभ्यर्थी यूपी पीसीएस परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर धरना-प्रदर्शन करने उतर गए हैं। इन परीक्षों को एक दिन में कराने की मांग पर अभ्यर्थी अड़ गए हैं। उन्होंने इसको लेकर कई तरह के तर्क भी दिए। वहीं आयोग के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें पिछले 2 साल से उत्तर प्रदेश आयोग परीक्षा कर पाने में अक्षम रहा है। जनवरी 2024 में आयोग ने उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा मार्च महीने में लंबित थी।
बड़ी संख्या में छात्र जुटे
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सोमवार को हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लगातार नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो धरना स्थल के लिए बनाए गई निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें. लेकिन, छात्र मानने तो तैयार नहीं दिख रहे हैं. वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जाम लगने लगा है.
बता दें कि पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है. जबकि आर ओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी. छात्रों के विरोध के चलते इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।