
UP News: बुजुर्ग ने की महिला से छेड़खानी, पंचायत का अजीबो गरीब फरमान
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक पंचायत ने एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी बुजुर्ग को जूतों से पीटने का आदेश दिया।
UP News: मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव महाबलीपुर में एक पंचायत में अजीब तरह के फरमान का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान के घर पर हुई पंचायत में एक बुजुर्ग को युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो जूते मारने का फरमान सुनाया गया। कहा कि दो जूते मार बात खत्म करो। मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पंचायत के बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी ऐक्शन में आ गई मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्या था पूरा मामला?
मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को बताया कि यहां एक गांव की पंचायत ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को जूतों से पीटने का आदेश दिया, क्योंकि उस पर 30 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप था. यह घटना शनिवार को चरथावल क्षेत्र के महावलीपुर में हुई, जब महिला शौच के लिए गई थी और 60 वर्षीय आरोपी तीरथपाल ने उसे परेशान किया.
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उसकी शिकायत के बाद स्थानीय पंचायत ने बैठक की और निर्देश दिया कि तीरथपाल को दो बार जूतों से पीटा जाए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दूसरे को जूतों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.
चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो से मामला संज्ञान में आया है। हालांकि ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा। फैसले के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास नजर आ रहा है। पंचायत के बाद घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। जूते मारने की बात स्पष्ट नजर नहीं हो रही है।