
औरैया में भीषण सड़क दुर्घटना, दो की मौत और कई यात्री घायल
Auraiya Road Accident: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। इसमें एक-एक कर 4 वाहन आपस में टकरा गए।
Auraiya Road Accident: महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का भयानक एक्सीडेंट हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में रोडवेज बस चालक प्रवेश सिंह और एक अन्य यात्री रोहित की मौत हो गई। वहीं, कार और बस में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि रेफर किए गए घायलों के साथ एक पुलिस टीम को भी भेजा गया है ताकि उनके इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
कैसे हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब नोएडा के रहने वाले कुछ श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। उनकी कार जैसे ही नेशनल हाईवे पर औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बस और एक ट्रक भी आपस में भिड़ गए, जिससे यह टक्कर भीषण हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और कार सवार कई यात्री घायल हो गए।
Uttar Pradesh: A high-speed collision in Auraiya involving a car, two roadway buses, and a truck left two dead, including a bus driver, and around 10 injured. The car passengers were returning from Maha Kumbh. Police sent the injured to the hospital and bodies for post-mortem pic.twitter.com/PqHzKzu7Jg
— IANS (@ians_india) February 13, 2025
औरैया के एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली औरैया क्षेत्र में दो रोडवेज बसें, ट्रक और एक कार आपस में टकरा गए। इसमें रोडवेज बस सवार यात्री और कार सवार यात्री घायल हो गए। तुरंत घायलों को अस्पताल लाया गया। अस्पताल में रोडवेज बस के ड्राइवर प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित की मौत हो गई। बाकी सभी लोगों का इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।
रेफर किए गए लोगों के साथ भी एक पुलिस टीम लगाई गई है। सभी का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रशासन इस हादसे की जांच में जुट गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।