![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/Ayodhya-News-780x470.jpg)
अयोध्या नगर निगम का बड़ा आदेश…अंडर गारमेंट्स के विज्ञापनों पर रोक
Ayodhya News: अयोध्या का धार्मिक महत्व है. भगवान राम से जुड़े होने के साथ ही अब वहां राम मंदिर बन जाने से लोगों की भीड़ भी पहुंचने लगी है।
Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में अंत:वस्त्रों के विज्ञापन को भी वर्जित करने का निर्णय लिया गया है। जबकि अयोध्या के धार्मिक महत्व को देखते हुए गुटखा, बीड़ी और शराब आदि के विज्ञापन पर पहले से ही रोक लगाई जा चुकी है। कभी सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा नरेंद्रालय अब नई भूमिका में नगर वासियों को सुलभ होगा। यहां पार्किंग स्थल बनाए जाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया है। यह फैसला महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया।
अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन पर रोक
यहां पर मदिरा और गुटखा का विज्ञापन पहले से प्रतिबंध था. अब अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन पर भी रोक लगाने का नगर निगम ने फैसला लिया है. नगर निगम के इस फैसले का अयोध्या के साधु संत भी स्वागत कर रहे हैं.
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग नगर निगम से संबंधित नियमित बैठक करते हैं. उस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं जिसमें एक फैसला यह भी लिया गया कि अयोध्या धाम में किसी भी तरह के अंडर गारमेंट्स का ऐड या विज्ञापन नहीं लगाया जाएगा।