बागपत में बेटे के सामने पत्नी का काटा गला, 8 साल पहले हुई थी लव मैरिज

UP News : बागपत में पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति करीब 15 मिनट शव के पास टहलता रहा।

UP News : यूपी के बागपत जनपद में एक सनकी पति ने पत्नी की खंजर से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह पति का शक सामने आया है। उसके शक था कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द से फोन पर बात करती है। हत्या के बाद पति ने फोन पर चीख-चीख कर कहा भी कि, “मैंने शादी के वक्त बोला था, मेरी होकर रहना, किसी से बात मत करना।” ये सब वह तब कह रहा था जब जमीन पर गर्दन कटी लाश पड़ी थी और उसके हाथों में खून से सना खंजर था।

हत्या करने के बाद आरोपी पति करीब 15 मिनट शव के पास टहलता रहा। फिर उसने अपनी सास को फोन किया। बोला- इतना कमजोर नहीं हूं, मारकर फेंक दिया है। अब थाने जाऊंगा।

8 साल पहले हुई थी लव मैरिज

शहर कोतवाली में ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी प्रशांत (30) ऑटो ड्राइवर है। 28 साल की नेहा से उसने 8 साल पहले लव मैरिज की थी। नेहा सहारनपुर की रहने वाली थी। शादी के बाद एक लड़का भी हुआ। शादी से पहले नेहा ब्यूटी पॉर्लर चलाती थी। बागपत में वो किराए के मकान में अपनी सास, बेटे और पति के साथ रह रही थी। इन दिनों वह एक फैक्ट्री में काम कर रही थी। प्रशांत को शक था कि नेहा का किसी और से अफेयर हो गया है। अक्सर दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा होता था।

पति को अवैध संबंध का था शक

घटना के पहले भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी पति ने मकान का गेट बंद कर लिया। पहले पत्नी से मारपीट की। उसके बाद धारदार चाकू से हमला कर दिया। उसका गला रेत दिया। अधिक खून बहने से नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 

Back to top button