
UP के बलिया में अब मेरठ जैसा कांड, पति के टुकड़े कर कई जगह फेंके
Ballia Crime News: बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दियारे में रिटायर्ड फौजी देवेंद्र की निर्मम हत्या ने सनसनी मचा दी।
Ballia Crime News: मेरठ में 3 मार्च की रात को पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब ऐसा ही सनसनी भरा कांड यूपी के बलिया से सामने आरहा है। रिटायर्ड फौजी देवेंद्र कुमार की निर्मम हत्या उन्ही की पत्नी द्वारा की गई है। दो दिन पहले खेत में उनके कटे हुए अंग और बाद में कुएं से धड़ मिला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की।
बेटी ने खोल दी पोल
दरअसल, बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास नदी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में स्थित एक बागीचे से तीन दिन पहले एक पॉलीथिन में मानव के दो हाथ और दो पैर मिले थे। सोमवार को बागीचे से सटे कुएं में धड़ पड़ा मिला। इस पर आशंका व्यक्त की जा रही थी कि शव के सभी अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं। जांच में पता चला कि ये सभी अंग रिटायर्ड फौजी देवेंद्र के हैं। फिर पुलिस ने इस मामले के सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन शुरू कर दी।
परत दर परत जांच में कड़ियां जुड़ती चली गईं और आखिरकार सारी बातें सामने आ गईं। पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड फौजी के संबंध अनिल यादव नाम के एक ट्रक ड्राइवर से थे। दोनों ने देवेंद्र को इसमें रोड़ा माना और इसी के चलते दोनों ने मिलकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुर स्थित मकान में देवेंद्र की निर्मम हत्या कर दी। शव और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके हाथ-पैर और धड़ काटकर गाड़ी से सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दियारा में फेंक दिया।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बोलेरो वाहन, दो दाव और अन्य सामग्री भी बरामद की। इस मामले में कदमा संख्या 181/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत कार्रवाई जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग मेरठ के सौरभ हत्याकांड से इसकी तुलना कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है ताकि सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें।