UP Crime: ब्‍वॉयफ्रेंड ने पार की दरिंदगी की सारी हदे, दोस्‍तों संग गर्लफ्रेंड से दुष्‍कर्म…

UP Crime: बाराबंकी में एक युवती के साथ 8 महीने तक सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस दरिंदगी के पीछे उसके प्रेमी और दोस्त शामिल थे।

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवती को किडनेप करके 8 माह तक बंधक बनाकर गैगरेप किया गया। आरोप हैं की दिनेश व् सीतापुर के दिलीप ने लड़की को सरयू नदी के किनारे से किडनेप किया था। तभी से उसका कोई सुराग नहीं था। अब लड़की किसी तरह बंधन मुक्त होकर थाने पहुँची और आरोप लगाया की दिनेश व् दिलीप हर दिन उसके साथ रेप करते थे। जब मन भर गया तो उसे कुलदीप व् उमेश के हवाले कर दिया गया। जिन्होंने 3 माह तक उसे हरियाणा में रखा और गैगरेप करते रहे। FIR दर्ज हो गई हैं।

ये भी पढ़े…

यूपी विधानसभा में भारी बवाल, मुलायम सिंह का नाम आते ही तमतमाए सपाई

चार युवकों ने की दरिंदगी

युवती को सरयू नदी के किनारे से अगवा किया गया और उसे बंधक बनाकर रखा गया। उसके बाद तीसरे साथी धनोलिया थाना रामपुर मथुरा, सीतापुर के कुलदीप ने तीन महीने तक उसे लगातार दुष्कर्म किया। उसके बाद परमगोड़ा गांव थाना रामपुर मथुरा सीतापुर निवासी चौथा साथी उमेश उसे हरियाणा सोनीपत लेकर चला गया। जहां उसके साथ दरिंदगी हुई। किसी तरह उमेश से पीछा छुड़ाकर वह भागकर पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

ये भी पढ़े…

ट्रेनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लखनऊ चारबाग पर ट्रेनें भी पड़ गईं कम

हकीकत तब पता चली जब 14 फरवरी की शाम युवती लालपुर करौता चौकी पहुंची। उसके बाद युवती ने संपूर्ण घटना से अवगत कराया। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए, तब पता चला कि आरोपित तीन महीन तक उसे फतेहपुर और रामनगर में रखे रहे। दिनेश और दिलीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़े…

लखनऊ विधानसभा गेट के पास दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास; क्या है कहानी?

Back to top button