पिटबुल डॉग ने काटा वकील का प्राइवेट पार्ट, खुले में टॉयलेट करने का खौफनाक अंजाम

Barabanki: यूपी के बाराबंकी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां पिटबुल डॉग ने खुले में टॉयलेट कर रहे पेशे से वकील पर हमला कर दिया और वकील का प्राइवेट पार्ट काट लिया।

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वकील और पुलिस खूंखार कुत्तों के आतंक से खौफ में हैं। आवारा कुत्तों के झुंड के हमले से आए दिन घायल हो रहे हैं। यहां दरियाबाद ब्लाक प्रमुख के पालतू पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने अधिवक्ता के प्राइवेट पार्ट (Private Part) नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि भारत मे बैन होने के बाद भी रसूखदार लोग पिटबुल (pitbull) पाल रहे हैं और पुलिस और नगर पालिका प्रशासन इनके रसूख के आगे बेबस नज़र आ रही है।

खून से लथपथ हुआ अधिवक्ता

जानकारी के अनुसार, बीती 16 जुलाई को नगर कोतवाली क्षेत्र के ही विकास भवन के पास रहने वाले एक अधिवक्ता बीजेपी नेता स्व. सुधीर कुमार सिंह सिद्धू की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा कि वहां से लौटते समय वह आवास विकास कॉलोनी स्थित दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय के आवास पर उनके पिता विवेकानन्द पाण्डेय से मुलाकात करने रुक गए। इसी दौरान अधिवक्ता को टॉयलेट लगी तो वह उठकर बाहर दीवार के पास चले गए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख के पालतू पिटबुल (pitbull) ने उन पर हमला करते हुए उनके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह नोच लिया। घटना के बाद खून से लथपथ अधिवक्ता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर में उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

दूसरी ओर बाराबंकी पुलिस लाइन में इन दिनों खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड का खौफ मंडरा रहा है। आए दिन कुत्तों का झुंड आवासीय परिसर और थाने में ड्यूटी के दौरान सिपाहियों पर हमला कर घायल कर दे रहे हैं। आवारा कुत्तों के दातों में इंसानी खून लगने से कुत्तों का आतंक बढ़ता गया और लगातार अकेला पा कर लोगों को नोचने लगे।

Back to top button