UP News: लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी लड़की, फंदे पर लटकी मिली लाश

UP News: बरेली में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हरूनगला में एक साल से गैर समुदाय के प्रेमी संग सहमति संबंध में रह रही युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी। युवती प्रेमी के साथ किराये के मकान में रहती थी, वहां उसने प्रेमी को अपना पति बताया था। जिससे सभी दोनों को पति-पत्नी समझते थे, लेकिन युवती की मौत के बाद जब सच पता चला तो लोग अवाक रह गए।

क्या है पूरा मामला?

मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगला का है. यहां कुछ माह से एक युवक और युवती किराए पर रूम लेकर रह रहे थे. शुक्रवार को युवती का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, युवती पीलीभीत जिले के बिसलपुर के महुआ गांव की रहने वाली है. युवती कुछ महीनों से सोनू उर्फ गुलफाम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि युवती को गुलफान ने अपना नाम हिंदू सोनू बताया और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया.

किराये के मकान में युवती सोनू को अपना पति बताकर रहती थी। इसी तरह रहकर वह एमएड कर रही थी। प्रत्येक शनिवार और रविवार को बीसलपुर अपने पिता के पास चली जाती थी। एक माह पूर्व उसके पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी। तब से दोनों में कुछ अनबन चल रही थी। मकान मालकिन ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे सोनू ड्यूटी चला गया। 

कोई हलचल न होने पर उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो युवती का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और युवती के परिजनों को सूचना दी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मामले में सोनू फरार हो गया है। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button