UP News: संपत्ति के लालच में शख्स बना हैवान, भाइयों को परिवार संग जिंदा जलाया
UP News: गोरखपुर में एक भाई ने अपने छोटे भाइयों के कमरे में आग लगा दी जिससे पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई ने खौफनाक कदम उठाया। युवक ने अपने छोटे भाइयों के कमरे में आग लगा दी। भाइयों के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया। आग से चटकी दीवार को किसी तरह तोड़कर दोनों भाई बाहर निकले और जान बचाई। लेकिन दोनों भाई, उनकी पत्नियां और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संपत्ति के लालच में किया कांड
आरोपित ने शुक्रवार की रात घर के बाहर ताला लगाया और अंदर थिनर डालकर आग लगा दी।लपटों में घिरे दो भाई, उनकी पत्नियां और बच्चे चिल्लाते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। आग की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर फटने से मकान की दीवार भी गिर गई। इस दर्दनाक घटना में पांच लोग बुरी तरह जल गए। झुलसने वालों में नवविवाहिता भयहू (छोटे भाई की पत्नी) भी शामिल है जो दस दिन पहले ससुराल आई है।
बेचन का आपराधिक मानसिकता केवल इस घटना तक सीमित नहीं थी। इससे पहले, दो साल पहले वह हैदराबाद में हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है। स्वजन से पूछताछ में यह बात सामने आने के बाद चिलुआताल थाना पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।