शादी के बाद भी प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी से मिलने पर मच गया कोहराम; फिर आत्महत्या…

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका की हाल ही में शादी हुई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच जारी है।

Etah News: UP के एटा में शादी के 12 दिन बाद मायके आई लड़की ने अपने बचपन के दोस्त संग पेड़ पर एक ही फंदे से फांसी लगाकर जान दें दी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े। साथ खेले? वीरपाल की शादी को 18 वर्ष हो चुके हैं। शादी के बाद भी उसकी दोस्ती नीतू से बरकरार थी। दोनों पडोस में रहते थे। परिवार का कहना था की दोनों शादी करना चाहते थे। मगर जाति बंधन की वज़ह से ऐसा नहीं हो पाया था। शादी के 18 वर्ष बाद भी वीरपाल नीतू को चाहता था। मगर नीतू की शादी कही और होने से वह टूट गया था।

ये भी पढ़े…

बरेली में शराबी दूल्हे ने दुल्हन की दोस्त को पहनाई वरमाला, हरकत देख चौके लोग

युवक 18 साल से था शादीशुदा

एटा में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों के शव एक ही पेड़ से लटके मिले। प्रेमिका की शादी को 12 दिन ही हुए थे। वहीं प्रेमी की शादी 18 साल पहले हो चुकी थी। दोनों के बीच बचपन से ही प्रेम-प्रसंग था। शादी के एक हफ्ते बाद ही जब नीतू अपने मायके पहुंची तो उसने ब्रह्मपाल को मिलने बुलाया। कहा जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने एक ही दुपट्टे से लटककर जान दे दी.

ये भी पढ़े…

UP Crime: ब्‍वॉयफ्रेंड ने पार की दरिंदगी की सारी हदे, दोस्‍तों संग गर्लफ्रेंड से दुष्‍कर्म…

सुबह जब ग्रामीणों ने शव को लटकता हुआ देखा तो परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है. इंस्पेक्टर सकीट चमन गोस्वामी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े…

Lucknow News: बंदरो के आतंक से सहमी राजधानी, बढ़ते जा रहे मामले…

Back to top button