तेज रफ्तार का कहर, मुरादाबाद में नौसिखिया चालक ने छात्राओं को कुचला

Moradabad Road Accident: यूपी के मुरादाबाद में छह छात्राओं पर एक नौसिखिया ने कार चढ़ा दी है। इससे सभी छात्राएं घायल हो गई हैं। इनमें दो की हालत नाजुक है।

Moradabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नौसिखिया कार चालक ने आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि छात्राएं कई फीट दूर जाकर गिरी और एक छात्रा तो गाड़ी की बोनट में फंस गई। उसे गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि नौसिखिया कार चालक की रफ्तार 100 से ज्यादा थी जिसमें कम से कम 5 छात्राएं घायल हुई हैं।

घायल छात्राओं में से एक के पिता ने बताया कि आज छात्राओं का स्कूल का लास्ट डे था। स्कूल से बोर्ड एग्जाम का आईकार्ड लेने के बाद छात्राएं हाईस्ट्रीट पहुंची थीं। गोल्डन गेट वाली रोड पर आनंदम सिटी के सामने छात्राएं सड़क पर टहल रही थीं। इसी दौरान पांच युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। यह देख छात्राएं वहां से जाने लगीं।

इसी दौरान इन युवकों ने कार में बैठकर करीब 100 की स्पीड से छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दी। ये हादसा नहीं है बल्कि युवकों ने जानबूझकर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाई है। ये हत्या की कोशिश का मामला है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले को हादसा बता रही है।

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शगुन नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। वह कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान उसने छात्राओं पर कार चढ़ा दी है। छह में से चार छात्राओं की हालत ठीक है। दो छात्राएं गंभीर हैं।

Back to top button