Kumar Vishwas की ‘रामायण’ और ‘लक्ष्मी’ विवाद पर सफाई, बोले- किसी के लिए स्पेशल नहीं

Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास ने अपने ‘रामायण’ वाले बयान पर विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, उनका भाषण लड़कियों की सुरक्षा को लेकर था, खास तौर से किसी के लिए स्पेशल नहीं।

यूपी के मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की ओर से अंतर-धार्मिक विवाह पर की गई टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुमार विश्वास के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने भारी आपत्ति जताई थी. दरअसल कुमार विश्वास ने कार्यक्रम के दौरान कहा था,  “अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए। वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।

अब हमारा तो कोई वोटबैंक है नहीं- कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने एक न्यूज चैनल पर इस संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा- मैं जहां रहता हूं गाजियाबाद और नोएडा में, वहां हर 10 घरों में किसी का नाम रामायण है, किसी का गोकुल, साकेत, श्रीधाम, नंदावन है। यही कुछ नाम है, जिसे लोग चुन लेते हैं। ईशकृपा या ऐसा कुछ करके। अब आप किसी व्यक्ति से जोड़कर वितंडा करें क्योंकि यह राजनीतिक हित को और वोटबैंक को अड्रेस करता है। तो मैं इसके लिए उत्तरदायी नहीं हूं।

यह सच है कि भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रति वितृष्णा पैदा करने का षडयंत्र हुआ है। इससे आप बहुत सॉफ्ट बनकर, प्यारे और गुडी-गुडी बनकर या हार्मोनी का चेहरा ओढ़कर पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं। यह दुखद लेकिन वास्तविक सवाल है, जिसका सामना करना पड़ेगा। अब हमारा तो कोई वोटबैंक है नहीं। अभी दो दिन पहले मैंने कहा कि इंदिरा गांधी से सीख लो तो एक पक्ष वाले मेरे बारे में कहने लगे। फिर यह प्रकरण हुआ तो दूसरे पक्ष वाले कहने लगे।

क्या है यह मामला?
मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि अपने बच्चों को सीताजी की बहनों के बारे में बताएं। भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं। संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं। आगे विश्वास ने कहा कि ऐसा ना हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए।

कवि विश्वास के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन देखने को मिला। इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वास ने यह टिप्पणी शत्रुघ्न और सोनाक्षी को लेकर की है

Back to top button