ओवरसीज बैंक लूट मामले में दूसरा एनकाउंटर; Bank ने ग्राहकों को दिया भरोसा
Lucknow Bank Robbery: चिनहट ब्रांच में हुई डकैती पर इंडियन ओवरसीज बैंक का आधिकारिक बयान सामने आया है. बैंक ने कहा कि वह इस दुर्भाग्यपूर्ण डकैती की घटना पर खेद व्यक्त करता.
लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काटकर चोरी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस वारदात को सात चोरों ने अंजाम दिया था। Ghazipur Encounter लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (Lucknow Bank Robbery) के लॉकर को लूटने के आरोपी सन्नीदयाल को गाजीपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। आरोपी पर लखनऊ में बैंक लूट का आरोप था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे आरोपी की मौत हो गई। इनमें से एक का लखनऊ और दूसरे के गाजीपुर में एनकाउंटर कर दिया गया।
Indian Overseas Bank का बयान
इंडियन ओवरसीज बैंक के मुताबिक, पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बावजूद यह घटना घटी, लेकिन वह अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. बैंक चल रही पुलिस जांच प्रक्रिया में सहयोग करना जारी रखेगा और हर संभव तरीके से अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Indian Overseas Bank ने अपने बयान में आगे कहा कि हम प्रभावित ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से उनसे जुड़े हुए हैं. बैंक सभी हितधारकों को आश्वस्त करता है कि हमारे पास ऐसी घटनाओं के लिए बीमा कवरेज है और हमारे ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
लखनऊ में भी देर रात हुआ एनकाउंटर
देर रात पुलिस ने एक बदमाश का लखनऊ में एनकाउंटर किया। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक देर रात 12:30 बजे के आसपास लौलाई गांव के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस ने स्विफ्ट कार से जा रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई में एक गोली बदमाश के सीने में जा लगी। इस बदमाश की पहचान भागलपुर के पुरुषोत्तमपुर निवासी सोबिंद कुमार के रूप में हुई।