हाथरस में दर्दनाक हादसा, मैजिक-कंटेनर की भिड़ंत में 7 की मौत, 11 घायल

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार दोपहर मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Hathras Road Accident: हाथरस में मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई। मैजिक गाड़ी में करीब 20 लोग सवार बताए जा रहे है। सभी मरने वाले मैजिक के सवार बताए जाते हैं। मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है

मुख्यमंत्री ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक के परखचे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। सीएमओ ने सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम लगा दी थी।

Back to top button