हाथरस रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Hathras News: राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं। राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में गुरुवार की सुबह-सुबह जिला प्रशासन की गाड़ियां पहुंच गईं. बाद में पता चला कि राहुल गांधी आने वाले हैं। 4 साल पहले एक दलित युवती के साथ रेप की वारदात हुई थी, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी। राहुल गांधी बुलगढ़ी गांव के उस पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं, जिनकी बेटी की हत्या के आरोपियों को कोर्ट से बरी कर दिया गया है। ऐसे में अचानक राहुल गांधी के आगमन की खबर सुन जिले के अफसर आनन-फानन में गांव पहुंचे.

ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी की हाथरस दौरे पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राहुल गांधी की हाथरस दौरे पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी हताश हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की CBI जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है. कभी उन्हें संभल जाना है, कभी अलीगढ़ जाना है. उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था के मामले में सबसे बेहतर राज्य बनने की ओर अग्रसर है. वे यहां अराजकता की आग भड़काना चाहते हैं और लोगों को भड़काना चाहते हैं.”

पीड़ित परिवार घटना के बाद से ही बाहर सरकारी आवास, सरकारी नौकरी की मांग कर रहा था, लेकिन शासन की ओर से अभी तक परिवार को कोई मदद नहीं दी गई है। पीड़ित परिवार की माने तो एसडीएम मकान की नापतोल करने के लिए आये थे। उनके पास कोई कोर्ट का आदेश नहीं था। इसलिए उन्हें वापस कर दिया गया है। एसडीएम सदर, नीरज शर्मा ने कहा कि रुटीन में गांव बूलगढ़ी गया था। कोई विशेष काम नहीं था। केवल गांव का दौरा करने के लिए गया था।

Back to top button