
पूर्व क्रिकेटर पर बड़ा आरोप…दहेज के लिए गाली गलौज, मारपीट के साथ अवैध सम्बन्ध का मुकदमा?
Amit Mishra News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा पर कोर्ट के आदेश पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Amit Mishra News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा और उनके परिवार के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। अमित मिश्रा की पत्नी ने सातवें न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में घरेलू हिंसा का परिवाद दायर किया है और इसके साथ ही एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ने सास बीना मिश्रा, ससुर शशिकांत मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी रितु मिश्रा व ननद स्वाती मिश्रा को भी आरोपी बनाया है।
Amit Mishra पर क्या आरोप?
गरिमा ने आरोप लगाया है कि दहेज में 10 लाख रुपये नकद और होंडा सिटी कार की डिमांड पूरी ना होने पर ससुराल के लोगों ने विदाई से इंकार कर दिया था. ढाई लाख रुपये देने पर विदाई की गई थी. गरिमा तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके पति अमित मिश्रा उन्हें तिलक नगर स्थित आरबीआई कॉलोनी स्थित घर में रहने के लिए ले गए, वहां भी ससुराल वाले आकर प्रताड़ित करते थे. गरिमा तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि अमित भी उनके बहकावे में आकर गाली-गलौच और मारपीट करते थे. मॉडलिंग से जो पैसे मिलते थे, उसे भी वह छीन लेते थे. दूसरी लड़कियों से इंस्टाग्राम पर अमित मिश्रा बात करते थे और तलाक देने की धमकी देते थे.
Amit Mishra की कब हुई शादी
हालांकि गरिमा ने एक करोड़ मुआवजे की मांग तो की है लेकिन तलाक की मांग नहीं की है। गौरतलब है कि अमित मिश्रा की शादी 26 अप्रैल 2021 को हुई थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि दहेज़ के 10 लाख में ढाई लाख देने पर हे विदाई हुई थी, तब तक विदाई रोक दी गई थी। इसके अलावा कई महिलाओं से अवैध सम्बन्ध होने के आरोप भी लगाए गए हैं।
गरिमा ने आरोपों में कहा कि दहेज़ के रूप में 10 लाख रुपये और एक कार होंडा सिटी की मांग की गई थी। इसके अलावा घरेलू हिंसा का केस दर्ज करते हुए एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग की गई है। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 26 मई तय कर दी है।