
कानपुर हेयर ट्रांसप्लांट मौत मामले में नया खुलासा; दांतों की डॉक्टर ने की थी सर्जरी?
Kanpur Hair Transplant Case: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट कांड में एक और नया खुलासा हुआ है। दांतों की डॉक्टर ने 40 हजार में हेयर ट्रांसप्लांट किया था।
Kanpur Hair Transplant Case: लखनऊ में भी अगर आप हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। शहर में कई हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर ऐसे हैं, जिन्हें विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जन या त्वचा रोग विशेषज्ञ नहीं बल्कि डेंटिस्ट चला रहे हैं। कानपुर में हाल में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले युवक मृतक मयंक के परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने मयंक से 40 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए थे। उसे काफी जटिल प्रक्रिया बताकर पांच घंटे तक सर्जरी की गई। केस के खुलासे के बाद से ही अनुष्का तिवारी अपने पति के साथ फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
झूठी पहचान, अवैध सर्जरी से दो मौतें
डॉ. अनुष्का तिवारी का क्लिनिक कानपुर के केशव नगर इलाके में स्थित है. उन्होंने एक चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरों में क्लिनिक खोला हुआ था. यही बाहर बोर्ड पर डेंटल, हेयर और एस्थेटिक्स लिखा था. लेकिन जब मामले की तह में जाकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह तमाम दावे झूठे हैं. उनके पास न तो सर्जरी का अनुभव है और न ही वैध योग्यता. इससे भी गंभीर बात यह है कि उनके पास प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ या सर्जिकल असिस्टेंट्स तक नहीं थे. एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि वह केवल Bachelor of Dental Surgery (BDS) पास हैं. कानूनन, बीडीएस डॉक्टर न तो हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं और न ही खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट या प्लास्टिक सर्जन बता सकते हैं.
कानपुर में डेंटिस्ट डॉ. अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले 2 पेशेंट की मौत हो गई। पहली- पनकी पावर प्लांट के सहायक अभियंता विनीत दुबे की। दूसरी- फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक कटियार की। पुलिस के एक्टिव होने के बाद महिला डॉक्टर ‘लापता’ हैं।