
मजे कर रहे थे सरकारी स्टाफ… अचानक पहुंच गए DM साहब, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
Kanpur DM Action: कानपुर के DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया, जहां सीएमओ समेत 34 कर्मचारी गायब मिले. डीएम ने सभी के वेतन पर रोक लगाई और आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
Kanpur DM Action: यूपी के कानपुर में डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह के ऐक्शन से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की सुबह-सुबह सीएमओ के दफ्तर पर पहुंचे डीएम का पारा तब हाई हो गया जब वहां सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी खुद और करीब एक तिहाई स्टाफ (34 स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी) गैरहाजिर मिला। डीएम ने न सिर्फ सबकी एक दिन की सैलरी रोक दी बल्कि कैमरे पर सबको खरी-खरी सुनाते हुए यह भी कह दिया कि ड्यूटी को लेकर आगे ऐसी लापरवाही की तो और भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
जिलाधिकारी को ऑफिस में सीएमओ समेत 34 लोग अनुपस्थित मिले. इस बीच उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच पड़ताल भी की. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण के बाद सभी पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दे दिए. डीएम के अचानक सीएमओ ऑफिस पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी समेत 34 लाेग उन्हें अनुपस्थित मिले.
🚨 कानपुर में सीएमओ ऑफिस में हड़कंप 🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 4, 2025
डीएम के निरीक्षण के दौरान सीएमओ भी गायब। निरीक्षण में 24 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश।
📍 घटना: कानपुर#Kanpur @dhs_kanpurnagar @DMKanpur #BreakingNews #BharatSamachar #LatestNews pic.twitter.com/nVrWcYWEqF
आगे होगा बड़ा एक्शन
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी का सीधा आदेश है कि जनता दर्शन के लिए सभी अधिकारी अपने कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक जरूर बैठेंगे और जनता की समस्या सुनेंगे. लेकिन इसके बावजूद खुद अधिकारी अपनी ऑफिस से गायब है. ऐ
से में जनता की शिकायतें कौन सुनेगा और जनता को कैसे उनकी समस्याओं का निस्तारण मिल सकेगा’. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी इस तरीके से निरीक्षण होता रहेगा और अगर कर्मचारी फिर गायब मिले तो इनके ऊपर अब वेतन रोकने के अलावा विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.