अफेयर के शक में पति की करतूत; बीबी ने उठाया बड़ा कदम…

Kanpur News: यूपी कानपुर में अफेयर के शक में एक पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसे खूब पीटा। एक दिन उसने चुपके से पत्नी के मोबाइल पर ऐसी ऐप डाउनलोड कर दी।

Kanpur News: शादीशुदा जिंदगी में पत्नी पर शक करना कानपुर के एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. नतीजा बेलन की मार तक पहुंच गया. दरअसल, कानपुर के बिठूर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग एप इंस्टाल कर दिया था. जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर बेलन से पति की जबरदस्त कुटाई कर दी, इसके बाद पति थाने पहुंचा तो पत्नी ने वहां भी उसको ट्रेलर देना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

ये भी पढ़े

दरिंदों ने की बर्बरता की हदें पार, लड़की से गैंगरेप के बाद फेका तेजाब…

पति की बेलन से हुई पिटाई

मंधना निवासी एक युवक की पत्नी मसाला फैक्ट्री में काम करती है। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक से महिला का अफेयर हो गया था। हमेशा पत्नी का मोबाइल व्यस्त रहने पर पति को उसके अफेयर को लेकर शंका हुई। जिस पर युवक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर चोरी छुपे कॉल रिकॉर्डिंग एप डाउनलोड कर दी। इसके बाद फिर जब एक रोज पत्नी बाथरूम गई तो चुपचाप पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दिया। इसके बाद युवक बाथरूम में जाकर अपनी पत्नी की कॉल की रिकॉर्डिंग चुपचाप सुन रहा था।

ये भी पढ़े

लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या, किसानपथ पर मिली लाश

इसी दौरान वहां पहुंची पत्नी को मामले की जानकारी हुई। पत्नी ने पति को रंगेहाथ पकड़ लिया। पति की इस हरकत पर पत्नी भड़क गई। इसके बाद चिमटे से युवक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पति ने थाने पहुंच कर शिकायत की। बिठूर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है।

ये भी पढ़े

यूपी में मौसम ने लिया यू-टर्न, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक; अस्पतालों में बढ़े मरीज

Back to top button