ACP मोहसिन ने धोखे से फंसाया था PHD छात्रा को…कहा था मेंटल है?
Kanpur ACP Mohsin Khan: पुलिस अधिकारी ने पीएचडी छात्रा के सामने अपनी पत्नी को तलाक देने की झूठी कहानी गढ़ डाली थी. छात्रा को अपने जाल में फंसाया, जबकि पत्नी प्रेग्नेंट थी।
Who is ACP Mohsin Khan: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर हैवानियत का मामला सामने आया है। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की एक पीएचडी छात्रा ने असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है। इस गंभीर आरोप के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। मोहसिन खान 2023 में आईआईटी कानपुर में मिले थे। इसके बाद 23 जून 2024 को मोहसिन खान ने छात्रा से यह कहा था कि वह तुम्हारे गाइडेंस में अपनी पीएचडी करना चाहते हैं। इसके बाद मोहसिन खान (Kanpur ACP Mohsin Khan) की पीएचडी के प्रवेश में फीस जमा करने से लेकर कई अन्य स्तरों पर भी मदद की। इसी दौरान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए थे।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित छात्रा के अनुसार, मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. मोहसिन के शादीशुदा होने की बात जब छात्रा को पता चली तो मोहसिन ने छात्रा को बताया कि उनके संबंध उनकी पत्नी के साथ अच्छे नहीं हैं. वह अपनी पत्नी को तलाक देने जा रहे हैं.
प्रेग्नेंट पत्नी ने साथ रहने का दिया था ऑफर
नवंबर में पता चला कि मोहसिन की पत्नी गर्भवती है। मोहसिन ने इसकी वजह परिवार का दबाव बताया और माफी मांगी। स्कॉलर मोहसिन की पत्नी के घर गईं तो उनकी पत्नी ने साथ रहने का ऑफर दे दिया। बताया जाता है कि मोहसिन ने कई लोगों से बातचीत में स्कॉलर को मानसिक रूप से अस्थिर बताया। इसके बाद बात बिगड़ी और पुलिस को शिकायत दी गई।
10 साल की सजा का प्रावधान
बीएनएस की धारा-69 में धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाने पर 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसमें शादी करने का झूठा वादा भी शामिल है। ऐसे में मोहसिन के ऊपर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है।
हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से सिर्फ एक कार्यवाही की गई है कि आरोपी पुलिस अधिकारी को एसीपी के पद से हटकर लखनऊ पुलिस हैडक्वाटर अटैच कर दिया गया है. वहीं जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की बात मानें तो पीड़ित छात्रा के आरोप के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है और इस पूरे मामले में एडीसीपी रैंक की महिला अधिकारी से इस मामले की जांच कराई जाएगी और इसके साथ ही साथ इस मामले में एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है।